पत्नि को छोड़ Yamini Singh के साथ Khesari Lal हुए हद से ज्यादा रोमांटिक, भोजपुरी गाने पर दोनों ने जमाया ऐसा रंग मच गया बवाल
सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल (Khesari Lal) का एक वीडियो यामिनी सिंह (Yamini Singh) के साथ जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें यामिनी ने क्रॉप टॉप में हद से ज्यादा बोल्ड ठुमके लगाएं हैं. दोनों का ये रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.