Jaya Bachchan को पैपराजी ने बोला पोज देने के लिए, तो गुस्से में सुनाते हुए कहा- `अब राइट-लेफ्ट मत बताओ`
हमेशा की तरह पैपराजी ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) को अपने कैमरे में कैद करने की चाहत में एक्ट्रेस से पोज देने को कहा. इस पर जया ने पैपराजी को अपने ही अंदाज में सुनाते हुए कहा- अब राइट-लेफ्ट मत बताओ' मुझें, वीडियो वायरल हो रहा हैं