`खुड़का 32 बोर करे` पर सपना चौधरी ने किया ऐसा धांसू डांस कि हिला डाला पूरा हरियाणा, कातिलाना अदाओं से लूट ली महफिल
सपना चौधरी हाल ही में अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्टेज पर चढ़ कर "खुड़का 32 बोर करे" हरियाणवी गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी डांस के दौरान अपनी कातिलाना अदाएं दिखाते हुए पूरी महफिल ही लूट ली, जिससे पूरा हरियाणा हिल गया.