Mahira Sharma ने पीला सूट पहनकर उड़ाए फैंस के होश, मासूम चेहरे से हटाए नहीं हटा पाएंगे अपनी नजर
माहिरा शर्मा (Mahira Sharma) हाल ही में बप्पा के दर्शन करने पहुंची थी. इसी दौरान माहिरा ने येलो सूट में पैप्स के सामने खूब पोज दिए. माहिरा का ये अंदाज और मासूम चेहरा लोगों को खूब पसंद आ रहा है. बिग बॉस के बाद कुछ वक्त तक माहिरा शर्मा टीवी पर्दे से दूर रहीं लेकिन अब पैप होने का कोई भी चांस मिस नहीं करतीं.