जलपरी बन कर Monalisa ने पानी का बढ़ाया तापमान, बिकनी में लगी चलती फिरती मर्मेड
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा सिंह (Monalisa Singh) अपने लटको झटको के लिए जानी जाती हैं. अपने देसी और बोल्ड अवतार से हसीना ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी दिलकश अदाओं और नजाकत से लोगों को क्लीन बोल्ड करती रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखेंगे कि हसीना जलपरी बन कर पानी में तैर रही है. इस दौरान मोना कैमरे के सामने पोज भी दे रहे हैं. लोग मोना के इस मल्टी टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं. देखें वीडियो...