बंद कमरे में Monalisa बनी बंगाली भाभी, साड़ी में लचकाई पतली कमर; बहका इंटरनेट पर लोगों का मन
भोजपुरी फिल्मों से दिलों पर राज करने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने साड़ी पहन कर अपनी पतली सी कमर लचकाई तो इंटरनेट पर लोगों का मन बहक गया. भोजपुरी नहीं बंगाली भाभी बनकर हसीना ने अपने हुस्न की बिजलियां गिराई हैं.