Neha Sharma Look: ‘अश्लीलता का ट्रेंड चल रहा है…’Neha Sharma ने ब्रालेस कोट पहना तो भड़के लोगों ने लगा डाली क्लास
सोशल मीडिया पर फिर एक बार नेहा शर्मा (Neha Sharma) को डीपनेक टॉप पहनने की वजह से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है. दरअसल, नेहा ने बेहद ही बोल्ड वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया जिसमें एक्ट्रेस की क्लीवेज दिख रही है फिर क्या लोगों ने उन्हें जमकर बुरा-भला कहना शुरु कर दिया. एक यूजर ने लिखा अश्लीलता का ट्रेंड चल रहा है फिर ये क्यों पीछे हटतीं.