Nikki Tamboli ओवरएक्टिंग के चक्कर में बुरी तरह हुईं ट्रोल, पैप्स के पास कार पहुंचीं तो चिल्लाने लगीं-`लग जाएगा, आराम से आराम से`..
निक्की तंबोली (Nikki Tamboli) ओवरएक्टिंग के चक्कर में बुरी फंसी हैं. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें निक्की ने चिल्लाते हुए गजब की ओवरएक्टिंग की. जिसके बाद लोगों ने ट्रोल कर लिखा 100 रुपए काट इसकी ओवरएक्टिंग के.