`पानी छलके` के बाद पानी पर नया गाना ले आईं Sapna Choudhary, लहंगा पहनकर खूबसूरत अंदाज में कर रहीं डांस
Sapna Choudhary: सपना चौधरी का पानी छलके के बाद पानी पर ही एक नया वीडियो आ रहा है. जिसमें सपना का बेहद ही अनोखा और खूबसूरत अंदाज देखने को मिलेगा. हरियाणा की इस मशहूर डांसर का ये वीडियो 2023 में सबसे हिट वीडियो साबित होगा ऐसा फैंस का कहना है.