भीड़ के सामने सपना चौधरी ने स्टेज पर उड़ा दिया गर्दा, `पानी छलके` का ये वीडियो यूट्यूब पर छाया
सपना चौधरी का ये नया वीडियो यूट्यूब पर खूब बवाल काट रहा है. सपना चौधरी ने हरे सूट में ऐसे तहलका मचा दिया कि देखने वाले भी पानी-पानी हो रहे. स्विमिंग पूल के पास शो से सपना चौधरी ने इतना बहतरीन डांस किया कि देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. खूब जमकर लोगों ने उठाया लुफ्त.