Rakhi Sawant को मिल गया उसका हबीबी, खुलेआम हाथ में हाथ डालकर लगीं चलने;फिर बोलीं मिल गया मुझे मेरा शहजादा
Rakhi Sawant New Husband: राखी सावंत (Rakhi Sawant) ने फिर से की शादी ? जी नहीं राखी सावंत का एक नया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो एक दुबई के शेख के साथ नजर आ रही हैं. राखी उन्हें अपना शहजादा जरूर बता रही हैं लेकिन वो बस वीडियो बनाने के लिए किया है. आप भी देखिए राखी का ये वीडियो.