Ranveer Singh ने उठाया नीचे गिरा हुआ कचरा, तो हो गए जमकर ट्रोल, जानें वजह
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अक्सर अपने अतरंगी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, वहीं ट्रोल होते हुए भी नजर आते हैं वहीं इस बार उनका वीडियो वायरल हो जिसके लिए वह जमकर ट्रोल किे जा रहे हैं, वजह कचरा उठाने को लेकर एक्ट्रेस को ट्रोल किया जा रहा हैं आप खूद ही देख लिजिए इस वीडियो में...