पार्टी करने आईं Rasha Thadani बारिश में भीगी, तो हुईं परेशान, पैपराजी पर निकाला गुस्सा!
Jul 24, 2023, 09:00 AM IST
रवीना टंडन (Raveena Tandon) की बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह पार्टी करने पहुंचीं थी लेकिन बारिश की वजह से परेशान होती दिखीं वहीं पैपराजी पर गुस्सा निकलते हुए बोली मेरे पास छाता नहीं है.... देखें वीडियो..