`कदे गंगू की जलेबी लावे गर्मा गर्म` गाने पर बिजली बनकर फैंस पर गिरीं Sapna Chaudhary, घाघरा पहनकर मचाया तहलका
Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का हर डांस वीडियो आग की तरह इंटरनेट पर फैलने लगता हैं. ऐसे में इन दिनों हसीना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सपना घाघरा पहन कर हरियाणवी गेटअप में 'गंगू की जलेबी' (Gangu Ki Jalebi Song) गाने पर डांस कर रही हैं. उनके गजब के एक्सप्रेशन ने लोगों को अपना दीवाना बना दिया है. सपना का ये डांस लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देखिए वीडियो.