पीला चमचमाता सूट पहनकर जब Sapna Chaudhary ने थिरकाई कमर, लोगों ने एकटक नजर लगाकर देखा वीडियो
Dec 06, 2023, 11:42 AM IST
कड़क डांसर सपना चौधरी के डांस का हर कोई दिवाना है. सोशल मीडिया पर उनके अधिकतर वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही उनका पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है. जिसमें वे अपने ही हरियाणवी गाने जले पर जबरदस्त कमर थिरकाते नजर आ रही हैं. आप भी देखें Sapna Chaudhary का ये वायरल वीडियो....