सपना चौधरी का आजतक का सबसे सुपरहिट डांस जिसने यूट्यूब पर मचाया हंगामा, गदर मूव्स से हिलाया पूरा स्टेज
सपना चौधरी ने अपने डांस से ऐसा तहलका मचाया है कि बूढ़े तो बूढ़े जवान भी बेकाबू हो उठे. सपना चौधरी का ये गाना आजतक का सबसे सुपरहिट गाना है. जिसने यूट्यूब पर गदर मचा दिया है. सपना ने नीले सूट में ऐसा कहर ढाया कि दूसरी हरियाणवी डांसर्स को भूल जाओगे आप.