लिफ्ट में Sara और Ibrahim की दिखी मटरगश्ती, फिर पैपराजी को देख एक्ट्रेस ने छिपाया चेहरा
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान को हाल ही में पैपराजी ने जिम जाते हुए क्लिक किया. दोनों की साथ में मस्ती देखने को मिली. सारा हमेशा की तरह अपने जौली अंदाज में मीडिया के साथ गपशप करते नजर आईं.