इतना लंबा गाउन पहन आईं Janhvi Kapoor कि सैंडल में लगा फंसने, ट्रोलर्स बोले- चाहे गिर पड़ें दीदी लेकिन पहनेंगी यही
जाह्नवी कपूर(Janhvi Kapoor) अपने हॉट अंदाज के लिए फैंस के बीच फेमस हैं. अब उन्होंने एक ऐसी ड्रेस पहनी कि लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल कर दिया. दरअसल, उन्होंने काफी लम्बा गाउन पहना हुआ था जो बार-बार उनकी सैंडल में फंस रहा था. इसको लेकर ही एक यूजर ने लिखा, 'चाहे गिर पड़ें दीदी लेकिन पहनेंगी यही.' देखें वीडियो.