एक बार फिर बोल्डनेस के सभी रिकॉर्ड तोड़ Malaika Arora ने ढाया कहर, इतने से टॉप में दिखाई हुस्न की गर्मी
अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) को डेट कर रहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने बेहद ही बोल्ड आउटफिट में सोशल मीडिया पर कहर ढाया है. मलाइका ने खुलेआम स्पोर्ट्स ब्रा पहन हुस्न से लोगों को बेकाबू किया है. उनका फिगर देख फैंस ने मलाइका की जमकर तारीफ कर दी. एक यूजर ने लिखा शी एज फाइन वाइन.