बिना मेकअप के Ananya Panday ने दिए एक से एक कातिलाना पोज, चेहरे से हटाए नहीं हटा पा रहे फैंस नजरें
बिना मेकअप के एक्ट्रेस अपने आप को दिखाना कम ही पसंद करती हैं. लेकिन अनन्या पांडे (Ananya Panday) हमेशा बिना मेकअप के ही नजर आती हैं. चाहे वो जिम हो या फिर एयरपोर्ट. अनन्या का ये अनसीन लुक ज्यादा आपने कभी नॉटिस नहीं किया होगा लेकिन अब देखिए वायरल लुक.