Neha Bhasin ने पहन लिया इतना रिवीलिंग ट्यूब टॉप फिर घूम-घूम कर देने लगीं पोज, देख लोग बोले-बस Urfi ही बदनाम है
नेहा भसीन (Neha Bhasin) हाल ही में कैमरे में कैद हुईं तो लोगों ने देखकर मजे ले लिए. इतने रिवीलिंग ट्यूब टॉप में देखकर उर्फी के फैंस बोले की बस उर्फी ही बदनाम है. ये करें तो कुछ नहीं उर्फी करे तो करेक्टर ढीला है.