बंगाली साड़ी में कमाल की लगीं Mouni Roy, इतने बवाल लुक से लूटा फैंस का दिल; देख होश खो बैठेंगे आप
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने बंगाली साड़ी में हुस्न के ऐसे जलवे बिखेरे हैं कि देखने वाले होश खो बैठे. मॉनी का ये बिंदास अंदाज आपको भी बेहद ही सिजलिंग लगेगा. मौनी अंबानी के गणेश उत्सव में पहुंची थी जहां देख फैंस का दिल उनपर लट्टू हो गया.