अरबाज खान को छोड़ किसी और की दुल्हनिया बनीं Giorgia Andriani, ऐसा रूप देख स्वर्ग की अप्सरा भूल जाएंगे आप
जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) ने हाल ही में एक फैशन वॉक के दौरान बेहद ही खूबसूरत लहंगा पहना. जॉर्जिया दूल्हन वाले अंदाज में इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनका ये लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. अरबाज खान की एक्स के आगे स्वर्ग लोक की अप्सरा भी हुई फेल.