मल्टीकलर स्कर्ट पहन खूब मटकीं Sofia Ansari, धमाकेदार वीडियो करने लगा Instagram पर मिनटों में ट्रेंड
सोशल मीडिया पर अपनी इंस्टाग्राम रील्स से तूफान लाने वाली सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) ने नया वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हद से ज्यादा ट्रांसपेरेंट शर्ट पहन सोफिया ने जबरदस्त डांस किया है. देखिए सोशल मीडिया सेंसेशन (Social Media Sensation) का तूफानी अंदाज. खूब हो रहा है वायरल.