सेटिन की ब्लू शर्ट पहनकर Sofia Ansari ने किया `कलियों जैसा हुस्न जो पाया...` गाने पर डांस, देखें वीडियो
Dec 03, 2023, 19:27 PM IST
सोशल मीडिया पर सोफिया अंसारी (Sofia Ansari)के कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं, सोफिया के डांस वीडियो इतने बोल्ड होते हैं कि वे सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी होते हैं. उनका ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया का पारा बढ़ा चुका है. जिसमें वे ब्लू कलर सेटिन की शर्ट में डांस करती हुई नजर आ रही हैं. उनके मूव्स इतने कमाल के हैं कि आपकी नजरें नहीं हटेंगी, आप भी देखें ये वायरल वीडियो...