निक्कर को बदल सोफिया अंसारी ने पहना स्विमिंग सूट, इतना बोल्ड लुक देखते ही लोगों के मन में छाई हरियाली
सोफिया अंसारी (Sofia Ansari) की बोल्ड वीडियो काफी तेजी से इंस्टाग्राम पर वायरल (Viral) हो रही हैं. हर दिन हॉट और सेक्सी लुक से अपने फैंस को दीवाना करती है. इस वीडियो (Video) सोफिया ने निक्कर को बदलकर स्विमिंग सूट (Swimming Suit) पहनें नजर आ रही हैं. जिसको देखने के बाद लोगों के मन में हरियाली छा गई है. इनके काफी फैंस है. जो इनको हर लुक (Look) में देखना पसंद करते है...