पीली साड़ी पहन कर `तेरे यार की बंदूक` गाने पर Sapna Choudhary हाई हील्स पहनकर नाचीं, डांस देख ताई-चाची भी झूमीं
एक बार फिर स्टेज तोड़ डांस कर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने लोगों का दिल बहलाया है. सपना का ये डांस देखकर ताई-चाची भी झूमने लगीं. वायरल हुआ हरियाणवी मैम का ये धांसू डांस देखकर हर कोई हर गया हक्का-बक्का.