Amrapali Dubey और Nirahua का काफी साल पुराना डांस वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने किया गजब-गजब के करे कमेंट
भोजपुरी एक्ट्रेस और एक्टर आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) और निरहुआ (Nirahua) की एक वीडियो सामने आईं है. ये वीडियो आम्रपाली के इंस्टाग्रम से लिया गया है. वीडियो काफी साल पुराना है. जिसमें आम्रपाली और निरहुआ एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आ रहे है. जिसको देखकर लोगों ने गजब-गजब के कमेंट भी किए है...