बस अपनी ये आदत नहीं छोड़ रहीं Sofia Ansari, अब साड़ी का पल्लू गिरा न के बराबर ब्लाउज पहन रील डाली तो लोगों के दिलों में आया तूफान
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहीं सोफिया अंसारी. इंटरनेट पर हुस्न से ऐसा बवाल मचा रहा है कि देखने वालों के होश उड़ जाते हैं. लोगों ने घर में छिपकर वीडियो देखने पड़ जाएं ऐसा कंटेंट बनाती हैं सोफिया. अब साड़ी का पल्लू गिराकर ऐसे-ऐसे पोज दिए कि देखने वाले मदहोश हो गए.