Sara Ali Khan पिंक सूट में लगीं बिल्कुल अप्सरा, हाथ में था कुछ ऐसा देखते रह गए लोग
सारा अली खान(Sara Ali Khan) का एक नया वीडियो सामने आया है. वह कार्तिक आर्यन(Kartik Aryan) के घर गणपति दर्शन(Ganesh Darshan 2023) के लिए पहुंची. उन्होंने पिंक सूट पहना हुआ था जिसमें वह किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थी. लेकिन उनके हाथ में कुछ ऐसा था जिसे लोग इग्नोर नहीं कर पाए और देखने लगे. आप भी देखें ये वीडियो.