इतना झूलता हुआ टॉप पहन कैमरे के सामने रील बनाने आईं Nia Sharma, देख भड़क उठे लोग; बोले- टेबल कवर तो छोड़ देती
निया शर्मा (Nia Sharma) ने फिर एक बार ढीला सा टॉप पहनकर लोगों से अपना मजाक उड़वाया है. निया ने ब्लैक टॉप में कहर तो ढाया ही है लेकिन लोगों ने इसे टेबल का कवर तक घोषित कर दिया.