Gori Nagori ने घाघरा उठाकर हिलाई कमर तो मच गया सोशल मीडिया पर हंगामा, वीडियो देख बुजुर्गों को भी चढ़ी जवानी
हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में गोरी ने घाघरा पहन कर एक से एक ठुमके लगाएं है. जिसमें गोरी ने इंटरनेट का पारा ऐसा हाई किया कि बुजुर्गों में भी जवानी चढ़ गई.