बोल्ड फोटोज देने के चक्कर में Sushmita Sen हुईं Oops Moment का शिकार, गले से खिसका कोट तो हुआ ये अंग रिवील
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने हद करदी बोल्ड फोटोज देने के चक्कर में लिया इतना बड़ा रिस्क. पैप्स को देख खुद को पोज करने से नहीं रोक पाईं. इधर-उधर से नहीं ऐसी जगह से खिसक गया कोट कि देख लोगों ने की अपनी आंखें बंद. हुआ ऐसा अंग रिवील वीडियो इंटरनेट पर वायरल.