सपना चौधरी के `बोल तेरे मीठे-मीठे` गाने पर लोगों ने तोड़ी कुर्सियां, डांस ने जनता की उड़ाई कई रातों की नींद
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) एक हरियाणवी डांसर हैं. हर दिन अपने डांसिंग (Dancing) से सबको पागल करती है. सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लोग काफी दूर दूर से आते है. इस वीडियो में आप देख सकते है की सपना ने बोल तेरे मीठे-मीठे (bol tere methi methi) गाने पर डांस किया. जिसको देखते ही लोगों ने तोड़ी कुर्सियां..