ठंडी में गर्मी देने का काम करेगी Sofia Ansari की ये वीडियो, हॉटनेस देख लोगों ने किया नोरा फतेही से कंपेयर
सोशल मीडिया क्वीन सोफिया असारी ने इंस्टाग्राम पर धमाल मचा कर रखा है. हसीना के जलवे के क्या कहने वो जब भी सोशल मीडिया पर पोस्ट डालती हैं वो धड़ल्ले से वायरल हो जाती हैं. उनकी अदाओं पर हर कोई फिदा है. उनकी दिलकशी देखकर लोगों को अलग ही नशा हो जाता है कि और वो अपने दिलों को काबू में नहीं रख पाते. एक बार फिर हसीना का इंस्टाग्राम पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोगों की सांसे अटक गई हैं. पानी में भिगकर बेशर्म रंग गाने पर कहप बरपाती नजर आ रही है. भगवा रंग की बिकिनी पहमकर कोहराम मचा रही है. उनके इस वीडियो से लोगों को अपनी नजरें हटाना मुश्किल हो जाएगा. देखें वीडियो...