`लत लग गई` पर कॉलेज की दो लड़कियों ने किया दमदार डांस, लोग बोले- जैकलीन वाला तो ट्रेलर था असली ये है
College Girl Dance on Lat Lag Gayee: बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस(Jacqueline Fernandez) के गाने लत लग गई(Lat Lag Gayee) पर कॉलेज फेस्ट के दौरान दो लड़कियों ने डांस कर स्टेज पर आग ही लगा दी. दोनों का डांस देख खचाखच भरा हुआ ऑडिटोरियम शोर मचाने लगा. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो लोग कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'जैकलीन वाला तो ट्रेलर था असली ये है.' देखें वीडियो.