Urfi Javed का जलवा! ब्राउन लेदर हैंडबैग से बनाया मिनी स्कर्ट और टॉप, फिर भी कर बैठीं ऐसी गलती खाने पड़े आंटियों के ताने
जलवा! उर्फी जावेद (Urfi Javed) के फैशन के जलवे हर किसी की जुबान पर हैं. अब उर्फी ने फिर एक बार लेदर बैग पर चलाई कैंची और बना डाली मिनी स्कर्ट विद ट्यूब टॉप. सोशल मीडिया पर जिसकी हो रही है भर-भरकर तारीफ. लेकिन फिर भी देसी आंटियों ने बना लिया मुंह. मारे कई ताने बोलीं-ये हमारी लड़कियों को बिगाड़ेगी.