Varun Dhawan ने किया Janhvi Kapoor का मेकअप सही, दोनों का कोजी मोमेंट देख बोले फैंस- ये वरुण की शादी तुड़वाकर मानेगी
Bawaal: वरुण धवन (Varun Dhawan) स्टारर फिल्म बवाल ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जिसमें वह Janhvi का मेकअप सही करते नजर आ रहे हैं जिसे देखकर वरुण के फैंस गुस्सा हो गए बोले ये वरुण की शादी तुड़वाकर मानेगी..