काम के बाद घर जाने के लिए Vicky Kaushal ने पकड़ी मुंबई मेट्रो, मुंह ढककर आम जनता के साथ किया सफर
बॉलीवुड स्टार Vicky Kaushal ने अपनी लक्जरी एस्टन मार्टिन के आराम को छोड़ दिन भर की शूटिंग के बाद आम जनता की तरह घर पहुंचने के लिए मुंबई मेट्रो पकड़ ली, मुंह को ढक कर जनता के साथ सफर किया, हालाकी उनको कोई भी पहचान नहीं पाया...