क्रॉप टॉप में बेधड़क, बिंदास लगीं Mouni Roy, लेकिन जनाब नागिन की एक महीने की कमाई सुन उड़ जाएंगे होश
टीवी की नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) और कमाई में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को टक्कर देने वाली इस एक्ट्रेस की महीने भर की कमाई सुनकर आपके भी उड़ जाएंगे होश. जी हां, मौनी रॉय एक महीने में 12 से 15 करोड़ रुपए तक कमा लेती हैं. मौनी एक फिल्म का लगभग 4 करोड़ चार्ज करती हैं. अब देखिए हीरोइन का ये अंदाज.