खुशखबरी: घर जाने में नहीं आएगी कोई दिक्कत, होली से पहले शुरू हो रही हैं ये 11 ट्रेन
कोरोना काल में ट्रेन सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई थी जिसके बाद अभी तक पहले की तरह बहाल नहीं हो पाई है, हालांकि धीरे-धीरे ट्रेन पटरी पर लौट रही हैं. भारतीय रेलवे 11 स्पेशल ट्रेन को होली से पहले रेल यात्रियों के लिए शुरू करने जा रहा है जिनमें से कुछ ट्रेन की शुरुआत आज से होगी.
दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात आई है. रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का फैसला किया है जिससे यात्रियों को घर पहुंचने में कोई दिक्कत न आए. होली से पहले इन सभी ट्रेन शुरू हो जाएंगी. इनमें से कुछ ट्रेन आज से शुरू हो रही हैं. इन ट्रेन के शुरू होने से होली पर घर जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं होगी.
1- मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09009/09010 मुंबई-दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस आज से शुरू होगी. रात 23.00 बजे मुंबई से ट्रेन रवाना होगी और अगले दिन 15.45 पर दिल्ली पहुंचेगी. दिल्ली से ये ट्रेन रात 22.10 बजे छूटेगी और अगले दिन 15.35 पर मुंबई पहुंचेगी. ये ट्रेन सोमवार से शुक्रवार चलेगी.
2- बांद्रा टर्मिनस- महुआ सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन संख्या 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस- महुआ सुपरफास्ट स्पेशल की सेवा भी आज से शुरू होने जा रही है. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शाम 16.45 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 6.45 बजे महुआ पहुंचेगी. महुआ से ये ट्रेन शाम 19.20 बजे छूटेगी और सुबह 9.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी. ये ट्रेन हर शुक्रवार को चलेगी.
3- बांद्रा टर्मिनस- महुआ सुपरफास्ट स्पेशल
बांद्रा और महुआ के बीच एक और स्पेशल ट्रेन 2 मार्च से शुरू होगी. ये ट्रेन बांद्रा से शाम 16.45 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे महुआ पहुंचेगी. वापसी के वक्त ये ट्रेन महुआ से शाम 19.20 बजे छूटेगी और अगले दिन सुबह 7.45 बजे बांद्रा पहुंचेगी. इस ट्रेन को हर बुधवार को चलाया जाएगा.
4- इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल
ट्रेन नंबर 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल 27 फरवरी से शुरू होगी. इंदौर से ये ट्रेन रात 23.30 बजे छूटेगी और अगले दिन दोपहर 14.00 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. वापसी में भी ट्रेन की टाइमिंग ऐसी ही रहेगी.
5- इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन 1 मार्च से शुरू होगी. ये ट्रेन रोजाना चलेगी. शाम को 18.00 बजे ये ट्रेन इंदौर से छूटेगी और 20.05 बजे उज्जैन पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन सुबह 8.00 बजे उज्जैन से छूटेगी और 10.40 बजे इंदौर पहुंचेगी.
6- उज्जैन-नागदा स्पेशल डेली
ट्रेन संख्या 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल डेली 2 मार्च से शुरू होगी. सुबह 07.00 बजे ये ट्रेन उज्जैन से छूटेगी और 08.25 बजे नागदा पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन नागदा से शाम 18.00 बजे छूटेगी और उज्जैन 19.40 बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन रोजाना चलेगी.
7- नागदा-उज्जैन स्पेशल डेली
ट्रेन संख्या 09554/09553 नागदा-उज्जैन स्पेशल डेली ट्रेन 1 मार्च से शुरू होगी. उज्जैन से ये ट्रेन शाम 20.40 बजे छूटेगी और नागदा 22.10 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन नागदा से रात 23.35 बजे छूटेगी और अगले दिन 01.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी.
8- नागदा-बीना स्पेशल डेली
ट्रेन संख्या 09341/09342 नागदा-बीना स्पेशल डेली 2 मार्च से शुरू होगी. नागदा से ये ट्रेन सुबह 11.10 बजे छूटेगी और रात 22 बजे बीना पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन सुबह 07.00 बजे बीना से छूटेगी और शाम 17.30 बजे नागदा पहुंचेगी. ये ट्रेन रोजाना चलेगी.
9- रतलाम-नागदा स्पेशल डेली
ट्रेन संख्या 09545/09546 रतलाम-नागदा स्पेशल डेली ट्रेन सुबह 08.35 बजे नागदा से छूटेगी और 09.30 बजे रतलाम पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन सुबह 10 बजे रतलाम से छूटेगी और 11 बजे नागदा पहुंचेगी.
10- भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल
ट्रेन संख्या 09528/09527 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल भावनगर से सुबह 05.00 बजे छूटेगी और सुरेंद्रनगर 09.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन सुरेंद्रनगर से शाम 18.30 बजे चलेगी और 23.00 बजे भावनगर पहुंचेगी.
11- भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल
ट्रेन संख्या 09534/09533 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल 1 मार्च से शुरू होगी. भावनगर से ये ट्रेन दोपहर 14.00 बजे छूटेगी और शाम 18.05 बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन सुरेंद्रनगर से सुबह 09.40 बजे छूटेगी और भावनगर दोपहर में 12.45 बजे पहुंचेगी.
LIVE TV: