Rs 2000 Note Withdrawn: रिजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) की तरफ से 2,000 रुपये के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा के तीन दिन के अंदर के पेट्रोल पम्पों इन नोटों की आवक बढ़ गई है. देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल पम्पों पर ग्राहकों की तरफ से इस मूल्य वर्ग के नोटों में भुगतान कम से कम पांच गुना बढ़ गया है. पेट्रोल पंप संचालकों के संगठन के शीर्ष पदाधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नोटों की आवक पांच गुना तक बढ़ी


इंदौर पेट्रोल-पम्प डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह वासु ने बताया, ‘पेट्रोल पम्प पर ईंधन भरवाने के भुगतान के लिए ग्राहकों की तरफ से हमें दिए जाने वाले 2,000 रुपये के नोटों की आवक पहले के मुकाबले कम से कम पांच गुना बढ़ गई है. लेकिन यह हमारे लिए किसी चिंता का सबब नहीं है क्योंकि बैंकों में इन नोटों को आसानी से बदला जा सकता है.’


खुल्ले पैसों की खास समस्या नहीं
वासु ने बताया कि कुछ ग्राहक ऐसे भी हैं जो अपने दोपहिया वाहन में केवल 100 रुपये का ईंधन भरवाने के बदले पेट्रोल पम्प संचालकों को 2,000 रुपये के नोट से भुगतान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, 'चूंकि इन दिनों ज्यादातर ग्राहकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान किया जाता है, इसलिए पेट्रोल पम्पों पर खुल्ले पैसों की खास समस्या नहीं है.'


वासु ने बताया कि इंदौर जिले में 275 पेट्रोल पम्प हैं. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने 2,000 रुपये का नोट चलन से वापस लेने की घोषणा 19 मई को की थी.