Currency News: 2000 रुपये के नोट से बैंकों में बढ़ेगी नकदी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
2000 Rupees Note: बाजार में 2,000 रुपये के 80 प्रतिशत नोटों के जमा होने का मौजूदा अनुमान बना रहता है तो आने वाले दिनों में बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
2000 Rupees Note: बाजार में 2,000 रुपये के 80 प्रतिशत नोटों के जमा होने का मौजूदा अनुमान बना रहता है तो आने वाले दिनों में बैंकिंग प्रणाली में नकदी बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की उम्मीद है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. SBI की रिपोर्ट ‘इकोरैप’ में कहा गया है कि अगर सभी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के स्तर पर इन रुझानों का एक अंश भी सही बैठता है तो बैंकिंग प्रणाली में नकदी हमारे पहले के 1,00,000 करोड़ रुपये से अनुमान से अधिक हो जाएगी.
आंकड़ों में हो सकता है बदलाव
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अनुमान मौजूदा उपलब्ध सूचनाओं पर आधारित है और आगे आने वाले आंकड़ों के आधार पर इनमें बदलाव हो सकता है. हालांकि, कुल लब्बोलुआब यह है कि ब्याज दर का चक्र निर्णायक रूप से चरम पर पहुंच चुका है.
23 मई तक बदल सकते हैं नोट
रिपोर्ट के मुताबिक, प्राप्त कुल 2,000 रुपये के नोटों में से लगभग 80 प्रतिशत जमा किए गए हैं और शेष 20 प्रतिशत को छोटे मूल्य के नोटों से बदला गया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 19 मई को अपने मुद्रा प्रबंधन के हिस्से के रूप में 2,000 रुपये के बैंक नोटों को वापस लेने की घोषणा की थी. इसके तहत एक बार में व्यक्ति 20,000 रुपये तक के 2,000 के नोट बदल सकता है. नोट को बदलने की सुविधा 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक खुली रहेगी.
127 दिन का मिलेगा समय
आरबीआई की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आप एक दिन सिर्फ 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये ही बदल सकते हैं और आप यह काम 30 सितंबर 2023 तक ही कर सकते हैं. आम लोगों को 2000 रुपये के नोट जमा करने या बदलने के लिए केवल 127 दिन मिलेंगे. बता दें 127 दिन में हर ग्राहक सिर्फ 2540000 रुपये के नोट ही बदलवा सकेगा.