5G network started in 50 cities: देश में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो चुकी है. अक्टूबर से सरकार ने 5G सेवाओं की पेशकश की है. Reliance Jio और Airtel दोनों ने भारत में 5G क्रांति का नेतृत्व करने के लिए अपनी योजनाओं का खुलासा कर दिया है. जबकि Vi (पूर्व में Vodafone Idea) ने अपने ग्राहकों के लिए अभी तक इस सेवा की शुरुआत नहीं की है. Reliance Jio और Airtel ने अब लगभग 50 भारतीय शहरों में सामूहिक रूप से 5G नेटवर्क की शुरुआत की है. ये दोनों कंपनियां ग्राहकों के लिए लेटेस्ट वायरलेस तकनीक ला रही हैं. संसदीय प्रश्नकाल के दौरान केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में खुलासा किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या कहा अश्विनी वैष्णव ने


संसद में एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि "दूरसंचार सेवा प्रदाताओं (टीएसपी) ने 01.10.2022 से देश में 5जी सेवाओं की पेशकश शुरू कर दी है और 26.11.2022 तक 50 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू हो गई हैं.


5G एक्सेस के लिए कोई भुगतान नहीं


उन्होंने कहा कि अब 5जी सेवाओं के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना है. दूसरे शब्दों में, यदि आप Airtel या Reliance Jio के मौजूदा पेड क्लाइंट हैं, तो आपको भारत में 5G एक्सेस करने के लिए कोई भुगतान नहीं करना है.


इन 50 शहरों में पहुंचा 5G नेटवर्क 


-नोएडा
-दिल्ली
-ग्रेटर नोएडा
-सिलीगुड़ी
-गुरुग्राम
-बेंगलुरु
-हैदराबाद
-वाराणसी
-मुंबई
-नागपुर
-चेन्नई
-गुरुग्राम
-पानीपत
-गुवाहाटी
-पटना
-हैदराबाद
-बेंगलुरु
-फरीदाबाद
-मुंबई
-कोलकाता
-चेन्नई
-नाथद्वारा
-पुणे
गुजरात के सभी 33-जिला मुख्यालय


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं