मात्र 3 मिनट में बिक गए 70 हजार फोन, लंबे समय से था लोगों को इंतजार
नया स्मार्टफोन Realme Narzo 10 ने सेल में भी एक नया रिकॉर्ड बना लिया है
नई दिल्ली: लॉकडाउन (Lockdown) में भी जो उत्पाद हाथों हाथ बिक रहा है वो है स्मार्टफोन. पिछले लंबे समय से लोग शॉपिंग नहीं कर पा रहे हैं. इस बीच Realme कंपनी ने जानकारी दी है कि उनका नया स्मार्टफोन Realme Narzo 10 ने सेल में भी एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. सेल खुलते ही मात्र 3 मिनट में Realme Narzo 10 के 70,000 हैंडसेट बिक गए हैं.
11,999 की कीमत ने लोगों को लुभाया
रियलमी कंपनी ने अपने ट्वीट के जरिए जानकारी दी है कि सेल खुलने के तीन मिनट के भीतर उनके सभी फोन बिक गए. कंपनी ने पहले चरण में 70,000 फोन बेचने का टारगेट रखा था. इसके साथ ही कंपनी ने इस ट्वीट में यूजर्स के इस प्यार के लिए धन्यवाद भी किया. कंपनी ने ट्वीट में रियलमी नार्जो 10 को सेगमेंट का सबसे पावरफुल क्वॉड कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन भी बताया.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर भी कर सकते हैं मैसेज को शेड्यूल, जानिए इसका आसान तरीका
ये हैं फीचर्स
रियलमी के नई सीरीज में दो स्मार्टफोन हैं. इसमें नाजरे-10 और नाजरे-10ए शामिल है. यह बजट स्मार्टफोन हैं. इन स्मार्टफोन की खासियतों की बात करें तो रियमी नाजरे-10 के पीछे एक क्वाड-कैमरा दिए जाने की उम्मीद है, जबकि नाजरे-10ए में ट्रिपल-कैमरा मॉड्यूल होगा. स्मार्टफोन्स में 6.5 इंच डिस्प्ले है और यह 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी के साथ उपलब्ध है.
ये भी देखें-