7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी, इस दिन से होगा लागू
7th Pay Commission DA Hike latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक बार फिर बढ़ गया है. सरकार ने इस बार कर्मचारियों के DA में 4% की बढ़ोतरी की है. आइये जानते हैं लेटेस्ट अपडेट.
7th Pay Commission Latest Update: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार खत्म हो गया. रक्षा बंधन से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी मिली है. सरकार की तरफ से महंगाई भत्ता (7th Pay Commission DA Hike) में 4% की बढ़ोतरी कर दी गई है. दरअसल, जून के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI) के आंकड़े आने के बाद ये तय था कि महंगाई भत्ते में अच्छी बढ़ोतरी होगी. लेकिन, अब इसका ऐलान हो गया है. आइये जानते हैं विस्तार से.
38% हुआ महंगाई भत्ता
हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस में छपी खबर के अनुसार, केंद्रीय कर्मचारियों के डीए में 4% की बढ़ोतरी हुई है. सरकार ने इसका ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि डीए में बढ़ोतरी (Dearness Allowance) AICPI के आंकड़ों पर निर्भर करती है. AICPI-IW (All India Consumer Price Index- Industrial Worker) के पहली छमाही के आंकड़े जारी कर दिए हैं. इसमें इंडेक्स के अनुसार, अब नया आंकड़ा 0.2 प्वाइंट की तेजी के साथ 129.2 पर पहुंच गया. सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलेगा.
कब आएगा 38% DA का पैसा?
डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता 38% हो गया है, इससे पहले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 34% था. महंगाई भत्ते का भुगतान सितंबर 2022 की सैलरी में होगा, जबकि बढ़ा हुआ DA जुलाई से लागू हो गया है. यानी कर्मचारियों के खाते में दो महीने जुलाई और अगस्त के एरियर का पैसा भी आएगा. कुल मिलाकर त्यौहार के समय कर्मचारियों के खाते में डीए एरियर के साथ मोटा पैसा आएगा. आइये जानते हैं अब कर्मचारियों के खाते में कितनी सैलरी आएगी?
अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 21,622 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 21,622-19,346 = 2260 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 2260 X12= 27,120 रुपये
न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (38 %) 6840 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6840-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा 720 X12= 8640 रुपये
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर