7th Pay Commission: अब पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे बैंक के चक्कर, व्हाट्सएप और ईमेल के जरिए मिलेगी पेंशन स्लिप
केंद्र सरकार (Central Government) अपने 60 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. सरकार ने पेंशन बांटने वाले बैंकों को निर्देश दिया है कि वे पेंशनर्स को पूरे ब्रेकअप के साथ पेंशन स्लिप जारी करें. बैंकों को पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए और ईमेल आईडी पर पेंशन स्लिप भेजने के लिए कहा है.
नई दिल्ली: 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News: केंद्र सरकार (central Government) के पेंशनर 1 जुलाई 2021 से अपने महंगाई राहत (DR) बहाली का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच एक और अच्छी खबर है. केंद्र सरकार अपने 60 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. दरअसल सरकार ने पेंशन बांटने वाले बैंकों को निर्देश दिया है कि वे पेंशनर्स को पूरे ब्रेकअप के साथ पेंशन स्लिप जारी करें.
ईज ऑफ लिविंग सुनिश्चित
केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए 'ईज ऑफ लिविंग' (Ease of Living) सुनिश्चित करने के लिए पेंशन बांटने वाले ले बैंकों को निर्देश दिया है. जिसमें कहा गया है कि वे पेंशनर्स को पूरे ब्रेकअप के साथ पेंशन स्लिप जारी करें. अब बैंक पेंशनर्स के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए और ईमेल आईडी पर पेंशन स्लिप भेजेगा. इसके अलावा बैंकों को व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग करने को भी कहा गया है.
ये भी पढ़ें- कोरोना पीड़ितों को बड़ी राहत, इलाज में होने वाले खर्च पर नहीं लगेगा Tax
अब नहीं लगाने होंगे बैंक के चक्कर
केंद्र सरकार के इस बड़े कदम से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को विभिन्न 7वें वेतन आयोग के भत्ते, विशेष रूप से डीआर और डीआर एरियर के बारे जानने में मदद भी मिलेगी. साथ ही उन्हें बैंक के चक्कर भी नहीं कटाने होंगे. पेंशन स्लिप पेंशनर्स की आयकर अनुपालन को भी आसान बनाएगी. इससे पेंशनर्स को पूरे ब्रेकअप के साथ पेंशन स्लिप से होने वाले लाभों को देखते हुए बैंकों ने भी केंद्र सरकार के इस कदम की सराहना की है.
VIDEO
बैंकों ने भी की सराहना
डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स ने इस संबंध में विज्ञापन जारी करते हुए कहा कि पेंशनर्स के जीवन को आसान बनाने के लिए पेंशन बांटने वाले बैंकों के सीपीपीसी के साथ एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें पेंशनरों को मासिक पेंशन का ब्योरा देने के मुद्दे पर विचार करने के बाद बैंक इस इस आईडिया से बेहद प्रभावित हुए. क्योंकि यह जानकारी पेंशनर्स द्वारा आयकर, डीआर पमेंट, डीआर एरिया आदि के संबंध में बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें- Bank Alert! जुलाई में पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जाने से पहले चेक कर लें लिस्ट
पेंशन स्लिप में होगी पूरी डिटेल
इस विज्ञापन में कहा गया है कि पेंशन स्लिप में मासिक पेंशन की पूरी डिटेल होनी चाहिए. इसमें खाते में जमा की गई राशि और टैक्स कटौती आदि का पूरा ब्यौरा दिया रहेगा ताकि पेंशनर्स को सुविधा मिले.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
LIVE TV