7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज है. केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक बार फिर इजाफा होगा. अभी कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों का DA बढ़ाया है. इसके बाद एक बार फिर महंगाई भत्ते का बढ़ना तय हो गया है. इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा हो सकता है. दरअसल, कंज्यूमर महंगाई के आंकड़े (AICPI Index numbers) से ये साफ हो रहा है कि एक बार फिर DA में बढ़ोतरी होने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AICPI Index के जारी हुए नंबर्स


लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से अगस्‍त तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़े जारी कर द‍िए गए हैं. इसके अनुसार, जुलाई के मुकाबले अगस्‍त में इंडेक्स का आंकड़े में 0.3 अंक की तेजी आई है. जून 2022 के मुकाबले जुलाई में आंकड़ा 0.7 अंक बढ़ा था. यानी इस तरह से देखें तो जून से अगस्त तक आंकड़े में कुल 1 फीसदी का उछाल आया है. जून में जहां AICPI इंडेक्स 129.2 पर था, वहीं जुलाई में आंकड़ा 129.9 पर पहुंचा, जबकि अगस्‍त में ये बढ़कर 130.2 के पार निकल गया है. अगर आने वाले महीनों में इंडेक्स 1 फीसदी और बढ़ता है तो महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी का अनुमान है. दरअसल, 131.4 अंक तक इंडेक्स रहने पर 3 फीसदी का इजाफा होगा. 


क‍ितना हो जाएगा डीए


डीए में यद‍ि 3 प्रत‍िशत का इजाफा क‍िया जाता है तो यह बढ़कर 41 प्रत‍िशत पर पहुंच जाएगा. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को सरकार की तरफ से 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता द‍िया जा रहा है. डीए के 41 प्रत‍िशत होने से सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा. आइए देखते हैं 3 प्रत‍िशत डीए के साथ न्‍यूनतम और अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी क‍ितनी बढ़ जाएगी?


अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये 
2. अब तक महंगाई भत्ता (38%)                21,622 रुपये/माह
3. नया महंगाई भत्ता (34%)                      23,329 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                      23,329-21,622 = 1,707 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1,707 X12= 20,484 रुपये


न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये 
2. अब तक महंगाई भत्ता (38 %)              6840 रुपये/माह
3. नया महंगाई भत्ता (41%)                      7,380 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                     7,380-6840 = 540 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                      540 X12=  6480 रुपये


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर