7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों को DA और पेंशनर्स को DR पर नहीं मिली राहत, मंत्रालय ने कही ये बात
वित्त मंत्रालय ने महंगाई भत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज को शेयर करते हुए लिखा है कि इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है और यह ऑफिस मेमोरेंडम पूरी तरह झूठा है. पढ़ें पूरी खबर.
नई दिल्ली: सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसे वित्त मंत्रालय ने झूठा बताया है. वित्त मंत्रालय ने वायरल मैसेज को शेयर करते हुए लिखा है कि इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया गया है और यह ऑफिस मेमोरेंडम पूरी तरह झूठा है.
क्या कहा वित्त मंत्रालय ने
वित्त मंत्रालय के अनुसार, 'सोशल मीडिया पर एक दस्तावेज घूम रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DR) और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए महंगाई राहत (DR) को जुलाई 2021 से फिर से शुरू किया जा रहा है. यह ऑफिस मेमोरेंडम झूठा है. ऐसा कोई OM भारत सरकार की ओर से नहीं जारी किया गया है.
A document is doing rounds on social media claiming resumption of DA to Central Government employees & Dearness Relief to Central Government pensioners from July 2021.
ये भी पढ़ें- 1 जुलाई से बदल जाएगा इस बैंक का IFSC कोड, किसी काम की नहीं रहेगी चेक बुक
वायरल ऑफिस मेमोरेंडम में क्या है
सोशल मीडिया पर जो वायरल कथित ओएम पर 26 जून 2021 की तारीख दी गई है. इसमें लिखा गया है कि कोरोना महामारी की वजह से रोके गए डीए और डीआर को 1 जुलाई 2021 से फिर चालू किया जा रहा है. साथ ही यह भी कहा गया है कि 1 जुलाई 2020 से 1 जनवरी 2021 के बीच लंबित डीए और डीआर को तीन किस्तों में दिया जाएगा. साथ ही लिखा गया है कि यह आदेश सभी केंद्रीय कर्मचारियों और केंद्र सरकार के पेंशनधारकों के लिए लागू होगा.
बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
VIDEO