दिल्ली: PM Kisan Samman Nidhi के तहत केंद्र सरकार पात्र किसानों को हर वित्त वर्ष में 6,000 रुपये की मदद देती है. किसानों के खाते में ये रकम सीधे ट्रांसफर की जाती है.  हर 4 महीने के अंतराल पर सरकार 2-2 हजार रुपये की 3 किस्त किसानों को भेजती है. चालू वित्त वर्ष की सभी तीनों किस्त सरकार किसानों के बैंक खातों में डाल चुकी है. अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के  बीच किसानों के खाते में डाली जाएगी. अगर आपने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो बिल्कुल देर न करें.


कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया काफी आसान है. आप पंचायत सचिव, पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर के लिए इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आप खुद भी इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. ये रजिस्ट्रेशन घर बैठे किया जा सकता है


1- PM Kisan की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें


2- अब Farmers Corner पर जाइए


3.'New Farmer Registration' के विकल्प पर क्लिक कीजिए


4- आधार नंबर दर्ज करने के बाद कैप्चा कोड भरें


5- अपने राज्य की जानकारी दें और पूरा व्यक्तिगत विवरण भरें


6- बैंक अकाउंट की जानकारी और खेत से जुड़ी जानकारी भरने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें


ये भी पढ़ें: Kisan Samman Nidhi: 33 लाख किसानों से वापस ली जाएगी रकम, कहीं आपका नाम शामिल तो नहीं, ऐसे करें चेक


गलत जानकारी देकर न उठाएं फायदा


हाल ही में खबर सामने आई थी कि जिन किसानों ने गलत जानकारी देकर किसान सम्मान निधि का फायदा उठाया था उन लोगों से सरकार किसान सम्मान निधि की रकम वापस ले रही है. ऐसे में हर किसान को डर लगने लगा है कि कहीं उनकी रकम भी तो वापस नहीं ले ली जाएगी. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि किस कैटेगरी के किसान सही हकदार हैं और कौन नहीं. 


किसान सम्मान निधि का कौन हकदार नहीं 


1- खेत पर मजदूरी करने वाले किसानों को योजना का लाभ नहीं मिलेगा
2- सरकारी या रिटायर्ड कर्मचारी भी योजना के सही हकदार नहीं
3- मौजूदा मंत्री के अलावा पूर्व मंत्री, सांसद और विधायक को नहीं मिलेगा फायदा
4- प्रोफेशनल रजिस्टर्ड डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, सीए को भी नहीं मिलेगा लाभ
5- इनकम टैक्स देने वाले किसान परिवार को भी नहीं मिलेगा फायदा
6- 10 हजार से ज्यादा पेंशन पाने वाले किसान भी हकदार नहीं
7- खेती की जमीन का दूसरे कामों में इस्तेमाल करने वाले किसानों को भी फायदा नहीं